Champions Trophy 2017: Rohit Sharma trolls wife Ritika Sajdeh | वनइंडिया हिंदी

2017-06-07 33

Indian opener Rohit Sharma trolled his wife Ritika Sajdeh on social media. Rohit took to Instagram to share a photograph with his better half. The Mumbai batsman also posted a message which read, "That's her I'm-pretending-not-to-be-cold smile."

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। लेकिन उनकी पत्नी रितिका ने सफेद रंग का टॉप और नीली रंग की जींस पहनी हुई है। इस तस्वीर के कैप्शन में रोहित ने लिखा, यह वही है, जो कह रही है कि मुझे सर्दी नहीं लग रही। दूसरी ओर सुबह प्रैक्टिस सेशन बारिश में धुलने के बाद जब शाम को धूप निकली तो टीम इंडिया लंदन की सड़कों पर मौज-मस्ती करते देखी गई।